बांग्लादेश में चल रहे उग्र प्रदर्शन का असर अब बिहार में भी पड़ने वाला है। राज्य के व्यापारियों के चेहरे का रंग उड़ने लगा है। आशंका जताई जा रही कि इस विवाद में बिहार का 100 करोड़ से ऊपर का कारोबार ठप होने वाला है। बताया जा रहा कि बिहार के सुती व रेडीमेड कपड़ा, जूट और चावल के व्यापार पर इसका असर पड़ सकता है।
दरअसल, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर भारत में शरण ले लिया है। ऐसे में इस तख्ता पलट होने के कारण राज्य में 100 करोड़ के कारोबार फंस गया है। कहा जा रहा कि बांग्लादेश के उत्पादकों की ओर से भेजे गए सामान तथा बुक होने वाले सामान के फंसने की संभावना काफी बढ़ गई है।
वहीं, इस संबंध में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान ने बताया कि बांग्लादेश से काफी मात्रा में जूट, सुती कपड़ा, रेडीमेड कपड़ा के साथ-साथ जूट व उससे संबंधित उत्पाद आते है। इसके कारोबार से जुड़े लोगों का पैसा अब काफी दिनों तक फंस सकता है।