रांची: झारखण्ड हाईकोर्ट में आज जेपी भाई पटेल की सदस्यता रद्द मामले पर सुनवाई हुई। इस मामले को लेकर हाई कोर्ट ने भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी से जवाब मांगा है। वहीं इसे लेकर कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष से भी फाइल और प्रोसीडिंग्स के दस्तावेज मांगे है। बता दें इससे पहले प्रार्थी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उन्हें बिना सुने हुए और बिना अवसर प्रदान किए हुए झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के पास कई सदस्यों के मामले लंबित है लेकिन उनके मामले में जल्दबाजी की गई है। इसे लेकर जेपी भाई पटेल ने हाई कोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी तहत कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 28 अगस्त तय की गयी है। बतातें चले कि जेपी भाई पटेल के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के न्यायाधिकरण ने इस संबंध में दायर शिकायत पर संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत सुनवाई के बाद उनकी विधानसभा सदस्य को रद्द करने का फैसला सुनाया था। मांडू विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी के जयप्रकाश भाई पटेल लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे और उसके टिकट पर हजारीबाग सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे। लेकिन चुनाव हार गए थे। इस दलबदल को लेकर जयप्रकाश भाई पटेल के खिलाफ भाजपा ने स्पीकर न्यायाधिकरण में दलबदल की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर दो दिनों तक सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।