काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwnath Mandir) के यलो जोन में दो मकान गिर गए थे, जिसमें 9 लोग दब गए थे। घटना में 1 महिला की मौत हो गई है। 8 घायलों का इलाज जारी है। हादसे के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई। हादसे की जगह पर पीड़ितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर जम कर निशाना साधा है। इस घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय घायलों से मिलने पहुंचे। अजय राय ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही है। साथ ही पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।
बांग्लादेश संकट : बिहार आ सकते हैं शरणार्थी… मंत्री विजय चौधरी ने CAA कानून को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा है कि लगातार कॉरिडोर निर्माण में जिस तरह से बड़ी-बड़ी मशीनों और ड्रिलिंग का इस्तेमाल हो रहा है उसकी वजह से पूरा क्षेत्र कमज़ोर हो गया है। मकानों की दरारें बढ़ गई हैं। दूसरी ओर वीडीए हो या निगम यहां के मूल निवासियों को अपने पुराने मकान का मरम्मत तक नहीं कराने दे रही है। पीएम को आकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए। राहुल गांधी वायनाड जा सकते हैं तो पीएम को भी अपने संसदीय क्षेत्र में आना चाहिए। और पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देना चाहिए।
जानकारी के अनुसार, गिरने वाले दोनों मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4ए को जाने वाली सिल्को गली वाले रास्ते में स्थित हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस के जवान पहुंचे थे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया। अजय राय ने काशी विश्वनाथ विशेष परिक्षेत्र के नाम पर लोगो पर लगाई गई पाबन्दियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गोदौलिया से लेकर मैदागिन के बीच रहने वाले लोगों की आवाजाही से लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।