रांची: रांची में आए विनाशकारी बारिश और उसमें बहे पुलों की गुणवत्ता को लेकर सरकार सख्त है। इसी कड़ी में रांची और बोकारो के पुलों के गिरने की वजहों की जानकारी लेते हुए ग्रामीण विकास-ग्रामीण कार्य सह पंचायती राज मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में बने सारे ग्रामीणों की जांच करायेंगे। उन्होने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट कहा है कि पहले से बने सारे पुलों की जांच करायी जाये जिसकी गुणवत्ता में संदेह मिल रहा है। इरफान अंसारी ने कहा कि वे गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं, ऐसे में वर्तमान में बन रहे पुलों के साथ-साथ पूर्व सीएम रघुवर दास के कार्यकाल में बने पुलों की भी जांच करायेंगे। जिससे पुलों की गुणवत्ता स्पष्ट हो सके।