बांग्लादेश हिंसा को लेकर बुधवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वैसे तो मुसलमान, एससी/ एसटी से नफरत करते है, लेकिन सिर्फ बांग्लादेश से इतनी मोहब्बत क्यों। आखिर इसका क्या कारण है। उन्हें शेख हसीना को भारत में शरण देने का कारण बताना चाहिए।
वहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश को भारत ने अरबों रुपए की मदद क्यों की। इसके पीछे का क्या कारण है। केंद्र सरकार हमारे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है। न ही बांग्लादेश में सरकार ने कोई कदम उठाए। यही वजह रही कि बड़ी संख्या में लोग शेख हसीना के खिलाफ हो गए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए कि उन्हें सिर्फ बांग्लादेश से इतना प्रेम क्यों हैं। भारत ने बांग्लादेश को आर्थिक हब बनाया। वहां की चुनावी प्रक्रिया तक में दखलअंदाजी की गई। मगर सारी नीति एकदम से धराशायी हो गई। अब शेख हसीना को भारत में पनाह दी गई है। पीएम को बताना होगा कि इसकी क्या वजह है।