बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने स्कूलों में शिक्षकों की भूमिका एवं दायित्व को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने डीईओ को शिक्षकों को मार्गदर्शिका देने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों की भूमिका व दायित्वों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें छात्र स्वरूप, विद्यालय प्रबंधन, छात्र प्रबंधन, अभिभावक प्रबंधन शामिल हैं।
खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने विनेश फोगाट को बताया बिहारी, पीएम और सीएम नीतीश को लेकर कही ये बात
पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग, बिहार सरकार राज्य के सभी सरकारी विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं सभी विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि राज्य के सभी विद्यालय में विभाग द्वारा जारी शिक्षक मार्गदर्शिका उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शिक्षकों तक मार्गदर्शिका पहुंच सके और उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
शिक्षा विभाग ने विद्यालय शिक्षकों की भूमिका और दायित्वों को पांच श्रेणी में विभाजित किया है। छात्र स्वरूप, कक्षा प्रबंधन, विद्यालय प्रबंधन, छात्र प्रबंधन, अभिभावक प्रबंध। प्रत्येक प्रखंड से प्रतिमाह सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसी एक शिक्षक, एक प्रतिभाशाली छात्र तथा एक प्रतिभाशाली छात्रा चयनकर अपर मुख्य सचिव /प्रधान सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।