प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएमएलए के मामले में 113.03 करोड़ रुपए की संपत्ति को प्रोविजनली अटैच किया है। इसमें बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के करीबी अमित कात्याल की प्रॉपर्टी भी शामिल है। ED के अनुसार अमित कात्याल के साथ मेसर्स कृष रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड और ब्रह्मा सिटी प्राइवेट लिमिटेड की प्रॉपर्टी अटैच की गई है। यह प्रॉपर्टी 113.03 करोड़ रुपए की है।
आपको बता दें कि अमित कात्याल और लालू यादव परिवार का करीबी रिश्ता है। कात्याल को पिछले साल रेलवे में भूमि के बदले नौकरी घोटाले से संबंधित एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। इसमें लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद बेटी मीसा भारती और कुछ अन्य शामिल हैं।