रांची: टेंडर कमीशन मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका रद्द कर दी गयी है। बता दें इस मामले की सुनवाई पीएमएलए की विशेष कोर्ट में हो रही है जहां ईडी ने जमानत के विरोध में आज बहस की और आलम की जमानत याचिका को रद्द कर दिया गया। बता दें इस केस में मंत्री पक्ष के वकीलों का कहना था कि मंत्री पर सभी आरोप बेबुनियाद है। उनका इस मामले से कोई लेना देन नहीं है वहीं इसं लेकर ईडी ने कोट को बताया कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पूरे मनी लॉन्ड्रिंग मामले का मास्टरमाइंड है। ईडी ने अपने बहस में मंत्री के जमानत याचिका का विरोध किया है। पूरी बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बताते चलें कि मनी लॉड्रिंग मामले को लेकर पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के नौकर जहांगीर आलम और ओएसडी संजीव लाल कि ठिकानों से 35 करोड़ रुपए बरामद किये थे। इस मामले में ईडी ने नौकर और ओएसडी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों से कड़ी पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने 15 मई को आलमगीर आलम को पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया था।