बुडको(Bihar Urban Infrastructure Development Corporation Ltd) के कार्यों की समीक्षा महीने में दो बार की जाएगी। नगर विकास एवं आवास मंत्री की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। विभागीय मंत्री ने यह निर्देश दिया है। इस दौरान प्रधान सचिव, सचिव के अलावा अन्य अफसर मौजूद रहेंगे।
बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर महीने बुडको की बैठक रखी जाएगी। नॉर्थ और साउथ बिहार की मीटिंग अलग-अलग होगी। इस दौरान टार्गेट सेट किया जाएगा। मॉनिटरिंग, क्वालिटी और समय सीमा पर चर्चा की जाएगी। कार्यों को बेहतर करने के लिए उस पर एक्शन भी लिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। तय समय सीमा पर काम पूरा करना होगा। हम सभी एक टीम हैं। सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा। एजेंसी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर क्वालिटी के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जिलों में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर आ रही परेशानी और समाधान के लिए विभाग किस नीति पर काम करेगा। इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी नगर निकाई स्तर पर आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव देगी। इसके साथ ही ESSL द्वारा अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, उसकी भी समीक्षा करेगी। यह कमिटी अन्य राज्यों में स्ट्रीट लाइट लगाने की क्या व्यवस्था है, उस पर भी अध्ययन करके अपना सुझाव देगी।