संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद पटना पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, वक्फ बोर्ड को लेकर जो भी सरकार की सोच है और उसमें संशोधन का जो भी प्रावधान है लाने की बात हो रही है। विपक्ष को उसके तथ्यों पर जाना चाहिए कि किस प्रकार से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का उपयोग किसी अल्पसंख्यक समाज के महिलाओं बच्चों और गरीबों के लिए हो सकता है। इस सोच के साथ आप मामला जेपीसी में चला गया है उसे पर चर्चा होगी, विचार होगा। वहीं आरक्षण को लेकर क्रीमी लेयर के फैसले पर मोदी सरकार ने स्पष्ट किया है कि बाबा साहब के संविधान में एससी एसटी के आरक्षण का जो प्रावधान है उसमें क्रीमी लेयर नहीं है।
बांग्लादेश में गठित नई सरकार को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कांग्रेस की अलग सोच है। वह तुष्टिकरण की राजनीति करती है। उनकी हर बात और हर सोच के तहत अपनी सत्ता की सोच ज्यादा होती है। प्रधानमंत्री और उनके नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहां के हिंदू सुरक्षित रहे इसको लेकर सरकार भी चिंतित है और उचित कदम उठा रही है और लगातार बांग्लादेश से संपर्क में है। प्रधानमंत्री बेहद संवेदनशीलता के साथ इसको देख रहे हैं।
पीएम मोदी ने दलित भाजपा सांसदों को दिया आश्वासन… SC-ST आरक्षण में नहीं लागू होगा क्रीमी लेयर
राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीतिक यात्रा समाप्त हो गई। अपने उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में 6 विभाग रखकर उन्होंने लूटने का काम किया है। इसलिए उनके यात्रा करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नरेंद्र मोदी के विकास की गंगा देश के साथ-साथ बिहार में बह रही है। एनडीए के नेतृत्व चल रही बिहार की विकास योजना से सभी लाभांवित हो रहे हैं। लोगों को अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित चाहिए। बिहार में अब जात-पात नहीं विकास की राजनीति चलेगी।