बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर एक पुल गिरने का मामला सामने आया है। यह पुल गिरा है राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में। मिली जाकारी के अनुसार राघोपुर स्थित पश्चिमी पंचायत कंबल सिंह-संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट करीब 20 साल पहले ईट का दिवार से बना पुल गिर गया।
पुल गिरने के कारण राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 12, 13 एवं राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 5,6,9, 10, 12, 13 का करीब 20000 आबादी मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है। पुल गिरने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि चार किलोमीटर के अंदर दो पुल निर्माणाधीन है। जबकि गिरे हुए पुल के जगह पर एक पुल बनाने का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हालांकि, निर्माण ने कार्य अभी शुरू नहीं किया गया था। पुल जर्जर होने के कारण भारी वाहन का आवागमन बंद कर दिया गया था। जबकि साइकिल एवं मोटरसाइकिल एवं पैदल लोगों का आना-जाना जारी था। पर पुल उतना भी नहीं झेल पाई और टूट गया।