दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद पटना जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पटना जिले में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू की और इसी कड़ी में कुल 124 कोचिंग संस्थान ऐसे पाए गए जो मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। वैसे कोचिंग संस्थानों को बंद करने के दिशा निर्देश पटना जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने दे दिए।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद पटना जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पटना जिले में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू की और इसी कड़ी में कुल 124 कोचिंग संस्थान ऐसे पाए गए जो मानको पर खड़े नहीं उतर रहे थे। अब इन संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। पटना डीएम ने बताया कि कोचिंग की ओर से 1100 आवेदन प्राप्त हुआ था। 500 का निबंधन हो चुका है। कई रिन्यूअल कर रहे है। निबंधन किसी का लंबित नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने साफ किया है कि जो भी कोचिंग सेंटर पटना जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए मानकों पर खरा नहीं उतरेंगे वैसे कोचिंग संस्थानों पर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी। त्रुटियों के निराकरण के लिए एक महीने का समय दिया जा रहा है। यदि एक महीने में भी ये नहीं सुधार लाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।