इस आईपीएल नीलामी में सुरेश रैना को नहीं खरीद पाने की चेन्नई सुपर किंग्स ने वजह बताई है। सीएसके सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि टीम ने रैना को इसलिए नहीं खरीदा, क्योंकि मौजूदा टीम में वह फीट नहीं हो सकते। कहा कि रैना वर्षों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका अब हमारी टीम में न होना मुश्किल पल भी है।
इस सीजन में किसी टीम ने नहीं लगाई बोली
सुरेश रैना पर इस नीलामी में किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। इनका बेस वैल्यू 2 करोड़ रुपए था। हाल में रैनी निजी कारणों की वजह से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल 2022 के दूसरे चरण में नहीं खेल सकते थे और अब इस आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे।
फाफ डु प्लेसिस की भी कमी खलेगी
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि रैना के अलावा टीम को फाफ डु प्लेसिस की भी कमी खलेगी। इन्हें रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है। काशी ने कहा कि हम रैना और फाफ को याद करेंगे। ये हमारे साथ एक दशक रहे हैं। यही नीलामी की प्रक्रिया और गतिशीलता है। रैना आईपीएल के दिग्गजों में से एक रहे हैं। बता दें इन्होंने आईपीएल के 204 मैचों में 5528 रन बनाए हैं। आईपीएल में प्रमुख रन बनाने वालों में चौथे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें : Panjab Election 2022: पार्टी अंदरूनी कलह से त्रस्त- पीएम मोदी