सावन के चौथी सोमवारी को बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। जहानाबाद में स्थित वाणावर बाबा सिद्धेश्वरनाथ के मंदिर में भगवान शंकर के जलाभिषेक के समय मची भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 9 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की है।
वहीं सात श्रद्धालुओं की मौत पर राजद नेता तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है। नेताओं का कहना है कि स्थानीय प्रशासन सजग रहती तो ऐसी घटना से बचा जा सकता था। नेताओं ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग भी की है। साथ ही ऐसे दुख की घड़ी में राष्ट्रीय जनता दल मृतकों के परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता है।
Breaking: जहानाबाद में श्रावणी मेला में मची भगदड़, छह कांवरिया की मौत
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, “जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में देर रात श्रावणी मेले के दौरान भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर एवं अनेक श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। महादेव से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें तथा मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में सभी पीड़ित श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही राजद कार्यकर्ता, नेतागण और सांसद महोदय प्रशासन व पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद करने में प्रयासरत है”।
रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि हादसे में हुई शिव-भक्तों-श्रद्धालुओं की मृत्यु ह्रदय विदारक है। मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि व् पीड़ित परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं। ऐसे हादसों की पुनर्रावृति न हो इस हेतू शासन – प्रशासन की ओर से उचित भीड़-प्रबंधन की जरूरत है।
बता दें कि, सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की होने लगी। कतार में खड़े भक्तों की धक्का-मुक्की से रेलिंग टूट गई और देखते ही देखते भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा राहत टीम ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है।