बैंक परिसर से उचक्के ने महिला के बैग से 35 हजार रुपए उड़ा लिए। मामला शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का है। यहां अरियरी प्रखंड की सनैया पंचायत अंतर्गत सनैया गांव की कौसर खातून पैसे निकालने बैंक पहुंची थी। निकासी काउंटर से 35 हजार रुपए निकाले और पासबुक अपडेट करने के लिए लाइन में लगी, इसी दौरान उचक्के ने उनके बैग से पैसे निकाल लिए। जब महिला बैंक से बाहर निकलने लगी तो एक बार अपना बैग चेक किया तो उसमें पैसे नहीं थे। इसके बाद महिला को चोरी की जानकारी हुई और वह बैंक परिसर में ही रोने लगी।
बैंक में एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं
घटना के बाद ब्रांच मैनेजर और अन्य लोगों ने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया। फिर पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज जांच करने पर उक्त चोर की कुछ तस्वीरें आई हैं। बता दें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं है। ऐसे में उचक्के खाताधारकों के पैसे उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : चारा घोटाला: लालू प्रसाद समेत 99 आरोपियों के भाग्य का फैसला आज