जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में हुई भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. इस हादसे के लिए उन्होंने व्यवस्था को नहीं बल्कि श्रद्धालुओं की ही लापरवाही बता दी है। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में भगवान शिव भक्तों की संख्या बढ़ गई है और लोगों में भगवान को जल चढ़ाने और दर्शन करने की जल्दी है।
भीड़ बढ़ने की वजह से मंदिर में एक साथ जाने और निकलने की वजह से ये घटना घटी। वहां व्यवस्था तो थी लेकिन लोगों में सब्र की कमी थी। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह भगवान के दर्शन और जल चढ़ाए लेकिन सावधानी से करें। मैं मृतक के परिवरों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, भगवान उन्हें ये कष्ट सहने की शक्ति दें।
सीएम नीतीश ने सिद्धेश्वरनाथ हादसे में मरे श्रद्धालुओं के प्रति दुख जताया, मृतक के परिजनों को मुआवज़ा
वहीं हिंडनबर्ग अनुसंधान रिपोर्ट 2024 पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और जयराम रमेश देश को बदनाम करने वाले गैंग हैं। हिंडेनबर्ग हमें बदनाम करता है, हम देश की बदनामी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये लोग देश के दुश्मन हैं। हिंडेनबर्ग पर कड़ी कार्रवाई होगी।
जहानाबाद : 7 श्रद्धालुओं की मौत पर तेजस्वी और रोहिणी ने जताया दुख, व्यवस्था पर उठाये सवाल
बता दें कि, सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की होने लगी। कतार में खड़े भक्तों की धक्का-मुक्की से रेलिंग टूट गई और देखते ही देखते भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा राहत टीम ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है।