पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बांग्लादेश में बिगड़े हालात को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार यहां के मुसलमान को गाली देती। दूसरी तरफ शेख हसीना से दोस्ती करती है। दरभंगा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते उन्होंने पूछा कि बांग्लादेश की स्थिति पर केंद्र सरकार मौन क्यों है। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में बिगड़े हालात को बाहरी साजिश बताया है।
पप्पू ने कहा कि बांग्लादेश में आंदोलन का आधार आरक्षण नहीं था बल्कि बाहरी ताकतों के साजिश का यह शिकार हुआ है। बांग्लादेश में अभी जो हालात हैं, उससे पाकिस्तान, नेपाल और वियतनाम खुश हैं। चीन के दोनों हाथों में लड्डू है। अमेरिका वहां अपना एयर बेस बना रहा है और हमारी सरकार यहां मौन धारण करके बैठे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की इकोनॉमी भारत से बेहतर है।
‘पैसा लेकर पदाधिकारी बनाते और फिर हटा देते है’, राजद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पटना पहुंचे कार्यकर्ता
बांग्लादेश। 1971 में इंदिरा गांधी ने जिस तरह से पाकिस्तान से अलग किया। अब पाकिस्तान मजा ले रहा है। चीन के दोनों हाथों में लड्डू है। अमेरिका वहां अपना एयर बेस बनाने के लिए हस्तक्षेप कर रहा है। अमेरिका का जो मकसद था अब साफ दिख रहा है। पाकिस्तान, नेपाल और वियतनाम खुश है। अब सवाल उठता है कि आपके दोस्त कौन हैं। उनका एक ही मकसद है, जो भारत का दोस्त है, उसे कमजोर करो।