[Team Insider] राज्य में लगातार अपराधिक घटना के मामले देखने को मिल रहे हैं। वहीं ताजा मामला जमशेदपुर का सामने आया है। जहां सोमवार को देर रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मांगो पुल के नीचे स्वर्णरेखा नदी मैं शौच के लिए गए दो युवकों मोहम्मद इरफान और जस्सी पर अज्ञात अपराधियों ने अचानक उस्तरा से हमला कर दिया। वही मोबाइल और 500 रूपये लूट लिए।
अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला
वहीं घायल मोहम्मद इरफान जैसे तैसे पुल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के पास पहुंचा। जहा पुलिसकर्मी उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इरफान के साथ उसके जस्सी नामक युवक ने बताया कि वह शौच के लिए नदी गए थे। इसी बीच वहां पहले से मौजूद तीन अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। और मोबाइल लूट लिया। वही उसके पास से 500रूपये थे। जिन्हें जबरदस्ती छीन लिया और हमला करके भाग गए। वही मामले की जानकारी मिलते ही साकची थाना प्रभारी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना। साथ ही पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है । जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |
मामले में जुटी पुलिस
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुल के नीचे शराब की पार्टी चल रही थी। इसी बीच आपस में विवाद हुआ और विवाद बढ़ने के कारण उस्तरा बाजी हुयी । फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।



















