राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला केस में 15 फरवरी, मंगलवार को CBI की विशेष अदालत में लालू यादव को दोषी करार दिया गया है। हालांकि 21 फरवरी को कोर्ट उन्हें सजा सुनाएगी। वहीं राजद कार्यकर्ता अब भी लालू यादव को सजा कम मिले इसकी उम्मीद लगाए बैठे है। बताया जा रहा है कि CBI कोर्ट ने लालू यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है। वहीं 24 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है।
चारा घोला मामले का अंतिम चरण
बता दें की चारा घोला मामले की अंतिम चरण की सुनवाई कोर्ट में हुई जिसमे लालू यादव दोषी करार कर दिए गए। वहीं कोर्ट परिसर में RJD कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी। दूसरी ओर बिहार के कई राज्यों में लालू यादव इस केस में कम सजा हो इसके लिए राजद कार्यकर्ता भगवान से मदद मांगने में लगे हुए है।
राजद प्रमुख की कम हो सजा
बता दें कि हाजीपुर के भगवानपुर में राजद नेता केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में गरीबों के नेता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यदाव को रांची हाई कोर्ट से कम सजा हो इसलिए भगवान को खुश करने में जुटे है। उन्होंने भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली की पूजा अर्चना कर लालू को सजा कम से कम मिले ऐसी प्राथना की है। उनका मानना है की भगवान ही अब राजद प्रमुख की नईया पार लगायेंगे। उन्हें पूर्ण विशवास है की न्यायपालिका लालू के हित में 21 फरवरी को फैसला करेंगी। उनका कहना है लालू 70 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं और वह कई बिमारियों से ग्रसित भी है, इसलिए स्वास्थ्य को देखते हुए न्यायपालिका को लालू यादव को बेल दे देनी चाहिए। यहीं कामना लेकेर आज वह भगवान के शरण में आए है।
आवास पर पसरा सन्नाटा
राजद सुप्रीमो चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर पसरा सन्नाटा। वहीं दूसरी ओर राजद कार्यकर्ता और नेता भी काफी मायूस दिखें। वहीं रांची कोर्ट के बाहर राजद नेता और कार्यकर्त्ता रोने लगे थे। साथ ही पटना आवास के पास उनके समर्थक, उन्हें कम सजा मिले इसकी अपील करते नजर आए। साथ ही उन्होंने अपने हाथ में पोस्टर थमा था जिसमें लिखा था ‘मैं भी लालू, तुम भी लालू ,पूरा देश लालू’ और दूरसे पोस्टर में लिखा था ‘गरीबों के मसीहा जिंदाबाद’। बता दें कि सुनवाई के वक्त लालू यादव की बेटी मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं।