विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने जब से एक्स हैंडल पर अपनी डीपी बदली है, तब से उनके इंडिया गठबंधन छोड़ने और एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। मुकेश सहनी के एनडीए के साथ जाने की अटकलों के बाद बिहार की सियासत गरम हो गई। राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं बीजेपी के नेता भी उनका स्वागत करने के लिए बेकरार दिख रहे हैं।
बीजेपी नेता सह मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जैसी परिस्थिति बनती दिख रही है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में वापस आ जाएंगे। प्रेम कुमार ने मुकेश सहनी से अपील की है कि वह एनडीए के साथ आ जाएं और बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करें। प्रेम कुमार ने कहा अगर साथ आएंगे तो जरूर उनका स्वागत करेंगे। लोकतंत्र में सबको अधिकार है निर्णय लेने का। समाचार जो देखने को मिल रहा है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में आ रहे हैं। अगर वो आएंगे तो उनका स्वागत होगा, मिलकर हमलोग काम करेंगे।
मुकेश सहनी ने BJP में शामिल होने की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप, जानें क्या कहा
दरअसल, मुकेश सहनी ने हाल ही में अपने एक्स मीडिया में प्रोफाइल फोटो बदल कर तिरंगे की फोटो लगाई। उन्होंने यह तिरंगा पीएम मोदी की उस अपील के बाद लगाई जब उन्होंने सभी लोगों को अपनी डीपी में तिरंगा लगाने की अपील की। इसके बाद से यह अटकलें जोर पकड़ने लगी कि वह एनडीए में जा सकते हैं। हालांकि वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने पाला बदलने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में बता दिया है कि वह 2025 में क्या करने वाले हैं। उन्होंने निषाद आरक्षण की मांग भी दोहराई है।