औरंगाबाद के मोहनिया सदर थाना क्षेत्र के बढुपर पंचायत के कटसरिया गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के वृद्ध केशव यादव, जो भैंस चराने के लिए नदी की ओर गए थे, उनकी नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। इस दुःखद घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, गांव में कोहराम मच गया।
लेकिन यह त्रासदी यहीं समाप्त नहीं हुई। जब मृतक केशव यादव के इकलौते पुत्र सतीश यादव को अपने पिता की मौत की खबर मिली, तो वह सदमे में आ गए। इस भारी सदमे को सहन न कर पाने के कारण सतीश यादव को हार्ट अटैक आया और उनकी भी मृत्यु हो गई। पिता और पुत्र की इस असामयिक मृत्यु ने पूरे गांव को गहरे शोक में डूबा दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नदी में पानी अधिक होने का हवाला देते हुए शव की तलाश नहीं कर पाई और खाली हाथ लौट गई। ग्रामीणों द्वारा केशव यादव के शव की खोजबीन जारी है, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हो सका है।
इस घटना ने गांव में मातम का माहौल बना दिया है। पिता और पुत्र की एक साथ हुई मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीण इस घटना से बेहद दुखी हैं और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे रहे हैं