पेरिस ओलंपिक -2024 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की है। इस दौरान सभी ने बारी बारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो खिंचवाई है। पदक विजेताओं ने अपने पदक के साथ पीएम के साथ तस्वीर ली है, जिसका वीडियो सामने आया है।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक हुए. इसके लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पेरिस गया हुआ था, जिसमें से ज्यादातर एथलीट्स वापस लौट आए हैं। स्वदेश लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत हुआ। पेरिस ओलंपिक में भारत ने एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते।
ऑनलाईन गेम की लत में बेटे ने गंवाया सारा पैसा, मां बाप ने की आत्महत्या
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिला, जब मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया। उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया। फिर पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके बाद रेसलर अमन सहरावत ने मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज जीता।