रियाद: इजरायल से दोस्ती पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की जान को खतरा है। इस बात की आशंका व्यक्त हुए उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से कहा कि वह अमेरिका और इजरायल के साथ एक बड़ी सौदेबाजी कर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। बता दें प्रिंस सलमान ने मिस्र के नेता अनवर सादात की तरह अपना हाल होने को लेकर चिंता जताई है। मालूम हो कि इजरायल के साथ शांति समझौता करने के बाद सादात की हत्या कर दी गई थी। इस बात को लेकर प्रिंस ने सवाल किया कि आखिर अमेरिका ने अनवर सादात की रक्षा के लिए कदम उठाया ? इजरायल के साथ एक बड़ी सौदेबाजी को लेकर प्रिंस सलमान ने ये बातें कही।
हालांकि पूर्व अमेरिकी अधिकारी के अनुसार बातचीत से लगता है कि प्रिंस सलमान खतरे से वाकिफ होने के बावजूद अमेरिका और इजरायल के साथ मेगा डील करने के इच्छुक दिखाई देते हैं। प्रिंस इसे सऊदी अरब के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं। फिर भी प्रिंस सलमान ने अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष अपने सामने आने वाले खतरों पर चर्चा की और बताया कि आखिर किसी भी समझौते में फिलिस्तीनी देश के लिए एक अपरिवर्तनीय रास्ता क्यों शामिल होना चाहिए, खासकर अब जब गाजा में छिड़े युद्ध ने इजरायल के प्रति अरबों के गुस्से को और बढ़ा दिया है। बता दें इस डील के अनुसार सऊदी के प्रति कई अमेरिकी प्रतिबद्धताएं शामिल होंगी, जैसे एक संधि के जरिए सुरक्षा की गारंटी, नागरिक परमाणु कार्यक्रम पर सहायता तथा टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में आर्थिक निवेश। सूत्रों की मानें तो इस डील के बाद सऊदी अरब चीन के साथ अपने लेन-देन को सीमित कर देगा। इसके साथ ही यह इजरायल के साथ राजनयिक और अन्य संबंध भी स्थापित करेगा। वहीं मुस्लिम देशों के बीच सऊदी के महत्व को देखते हुए यह डील इजरायलियों के लिए एक वरदान साबित होगी