[Team insider] चारा घोटाला मामले से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद को सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं बिरसा मुंडा होटवार जेल में भी तैयारी की जा रही है। अगर सजा होती है तो अदालत से लालू प्रसाद यादव को सीधे बिरसा मुंडा होटवार जेल भेजा जाएगा। इसको देखते हुए जेल प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गई है। वहीं यह भी कयास लगाया जा रहा है कि लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भी शिफ्ट कराये जा सकते हैं। इसे लेकर वहां पर भी साफ सफाई किया जा रहा है। वहीं लालू यादव को रिम्स शिफ्ट करने के लिए दिया गया आवेदन पर 2 बजे सुनवाई होगी। जिसके बाद यह साफ हो सकेगा कि लालू यादव फिलहाल कहां रहेंगे।
रिम्स में लंबे समय तक रहे लालू प्रसाद
बताते चलें कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद को रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा नंबर 11 रखा गया था, जहां उनका इलाज लंबे समय तक चला। इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में शिफ्ट कर दिया गया था। चारा घोटाला मामले में सजा काटने के दौरान उन्हें रिम्स में ही चार अलग-लग जगहों पर रखा गया था. पहले उन्हें कॉटेज नंबर 13 -14 में जगह मिली थी। इसके बाद रिम्स सुपर स्पेशलिटी कार्डियोलॉजी विभाग में भी रहे. जब उन्हें परेशानी हुई तो उन्हें पेइंग वार्ड के 11 नंबर रूम में शिफ्ट कर दिया गया।
स्टेट गेस्ट बनाकर ना रखा जाए
वही दोषी करार दिए जाने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि लालू प्रसाद को सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा दोषी करार दिए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं। इस घोटाले ने बिहार की कई पीढ़ियों के भविष्य को बर्बाद किया था। हमारी राज्य सरकार से मांग है की आवश्यकता पड़ने पर लालू प्रसाद को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। लेकिन पिछले बार की तरह केली बंगला में स्टेट गेस्ट बनाकर ना रखा जाए।