पटना: कोलकाता रेप कांड को लेकर सियासत गर्म होती जा रही। दिल्ली के निर्भया की तरह ही भयावह क्रूरता से की गयी इस हत्या को लेकर एक ओर जहां देश के डॉक्टरों ने आंदोलन शुरू कर दिया है वहीं दूसरी ओर इसे लेकर ममता बनर्जी सहित पूरे इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों ले लिया गया है। बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की बुआ का नाम ममता बनर्जी नहीं क्रूरता बनर्जी है। बंगाल में सिर्फ एक कौम रोहंगिया मुस्लिमों की सुरक्षा की गारंटी है। यह ममता उर्फ क्रूरता बनर्जी हैं, लड़कियों की सुरक्षा में नाकाम बंगाल सरकार जल्द इस्तीफा दें। इसके साथ ही आलोक ने राजद को आड़ हाथों लेते हुए बिहार में बढ़ रहे अपराध पर तेजस्वी यादव के उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि आरजेडी को अपराधियों पर बोलने का हक नहीं है. तेजस्वी यादव बड़े ही हुए हैं अपराध, रंगदारी उद्योग और हत्या की घटनाओं के साथ। इसलिए वो इस मामले में ना बोलें। बताते चलें कि कोलकाता में अस्पताल के अंदर महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। एक ओर जहां इस घटना के बाद ममता सराकर पर सवाल खड़े हो रहे हैं
वहीं बीजेपी लगातार ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर ममता बनर्जी समेत पूरे इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी से जल्द इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान अजय आलोक ने राहुल गांधी पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस मामले पर राहुल गांधी चार दिन के बाद बोलें। अखिलेश यादव के मुंह में लकवा मार दिया है। प्रियंका गांधी चुप हैं। सारा घमंडिया गठबंधन चुप है। डॉक्टर का रेप कर निर्ममता से हत्या कर दी जाती है और उसे पहले आत्महत्या कहा जाता है। मामला सीबीआई के पास गया और कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके 14 अगस्त की रात को 5 हजार भीड़ मेडिकल हॉस्पिटल पर हमला कर देती है। डॉक्टरों की सुरक्षा के किए केंद्र सरकार हर काम करेगी। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बननी चाहिए। डाक्टरों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। बतातें चलें कि कोलकाता में आठ अगस्त की आधी रात राधा गोविंदकर मेडिकल कॉलेज के चेस्ट मेडिसिन विभाग में कार्यरत 31 साल की डॉक्टर के साथ नाइट ड्यूटी के दौरान बेरहमी से बलात्कार और उसकी हत्या कर दी गई। अपनी पुत्री के साथ हुए इस घटना को लेकर पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार नहीं बल्कि सामूहिक बलात्कार हुआ है। इस घटना के बाद पूरे देश के डॉक्टरों और महिलाओं में आक्रोश है। हत्यारे की जल्द सजा की मांग की जा रही है, लेकिन ये मामला अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है।