राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही गया, नवादा और जमुई जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले चार दिनों तक प्रदेश के उत्तरी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं, दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश बेगूसराय के बरौनी में दर्ज की गई है। इसके अलावा औरंगाबाद, गया, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, पटना, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, भोजपुर, नवादा, रोहतास और सुपौल जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है।
राज्य का अधिकतम तापमान मधुबनी में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, पटना का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें और यात्रा करते समय सावधानी बरतें।