सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक साल की बच्ची की मौत झाड़-फूंक के चक्कर में हो गई। बताया जाता है कि बच्ची के परिजन ग्रामीण ओझाओं के झांसे में आ गए थे।
मृतका की पहचान अनन्या कुमारी उर्फ सोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है। वह करड़वाना कोरियाही गांव की रहने वाली थी। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने ओझाओं पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
मृत बच्ची के दादा नरेश राय ने बताया कि परिवार में अक्सर कलह रहती थी। इसे दूर करने के लिए उन्होंने धनाड़ी गांव के विनोद राय और मेघपुर गांव के पप्पू शर्मा नामक दो ओझाओं से संपर्क किया था। ओझाओं ने दो लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से डेढ़ लाख रुपये दिए जा चुके थे।
बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर ओझाओं के पास ले जाया गया। जहां इलाज के नाम पर बच्ची को जमीन पर पटक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दोनों ओझा फरार हो गए। मृत बच्ची के पिता सरोज राय की भी कुछ महीने पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। परिजनों ने दोनों ओझाओं के खिलाफ सुरसंड थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।