रांची: झारखंड की राजनीति में चंपई के पोस्ट के बाद भूचाल आ गया है। एक ओर बीजेपी ने जहां हेमंत सोरेन को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही वहीं जेएमएम भी बीजेपी पर तंज कसने में कोई कसर नहीं बचा रही। इसी कड़ी में चम्पई के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद जेएमएम बौखला गयी है और उनपर निशाना साधते हुए अपने एक्स पर पोस्ट किया कि झारखंड बीरेपी में पूर्व मुख्यमंत्रियों की भरमार है।
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम मधु कोड़ा (पीछे रास्ते से दल में) पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और फिर इन सबके ऊपर सुपर सीएम हिमन्ता बिस्वा सरमा भी हैं ही। वहीं रघुवर दास पर निशाना साधते हुए लिख कि अब लग रहा है कि एक-दो और पूर्व सीएम को कहीं का गवर्नर बनाकर राज्य निकाला कर दिया जाएगा। बता दें चंपई सोरेन के भावुक पोस्ट के बाद BJP ने JMM और हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है।
बीजेपी ने JMM को परिवार की पार्टी और तानाशाह करार दिया है। बीजेपी ने जेएमएम को बस परिवारवादी करार दिया है। वहीं चम्पई सोरेन ने भी जेएमएम पर आरोप लगाया कि उनके साथ पार्टी ने अपमानजनक व्यवहार किया। बताते चलें कि साल के अंत में झारखंड विधानसभा चुनाव होंगे इसे लेकर सभी दलो की रणनीति बन रही है। इस बीच सत्तारूढ़ पाटी के एक कद्दावर नेता का अपने अपमान का हवाला देकर पाटी से किनारा कर लेना चौकाने वाला था। असे लेकर झारखंड के सियासत का तवा गर्म हो चुका है अब देखना दिलचस्प रहेगा कि इसमें किसकी रोटी सिंकती है।