दिनांक 17.02.2022 से 24.02.2022 तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा में राज्य के 16,48,894 विद्यार्थियों, जिसमें 806705 छात्राएँ एवं 842189 छात्र हैं भाग ले रहे हैं। जिसमें प्रथम पाली में 404207 छात्राएं एवं 4,23,08 छात्रों सहित कुल 8,27,20 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 40248 छात्राएँ एवं 419108 छात्रों सहित कुल 8,21606 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा मे प्रथम पाली की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में ही सम्मिलित होंगे तथा दूसरी पाली के परीक्षार्थी पूरे परीक्षा के दौरान दूसरी पाली की परीक्षा मे ही शामिल होंगे।
74 परीक्षा केन्द्र
इस परीक्षा के लिए पटना जिला में कुल 70898 परीक्षार्थी के लिए 74 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। आनन्द किशोर, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि विद्यार्थियों के हित में समिति द्वारा सभी विषयों में सौ प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। अर्थात ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्नों में जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा, उससे दोगुने संख्या में प्रश्नपत्र में उपलब्ध रहेंगे।
त्वरित समाधान हेतु टोल फ्री नम्बर
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के सफल संचालन हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए समिति द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो दिनांक 16.02.2022 के पूर्वाहन 06:00 बजे से दिनांक 24.02.2022 को अपराहन 06.00 बजे तक कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंः- 0612-2232227 तथा 0612-2230051 है जिसके माध्यम से किसी भी समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
4-4 मॉडल परीक्षा केन्द्र
प्रत्येक जिले में चार मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां परीक्षार्थी छात्राएं होंगी तथा इन केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलायें होंगी।
पटना जिला में बनाये गये 04 मॉडल परीक्षा केन्द हैं-
1. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर
2. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर
3. कमल नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, यारपुर
4. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबान
परीक्षा सम्बंधित निर्देश
- प्रत्येक पच्चीस परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है
- परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी के प्रवेश के वक्त गेट पर तलाशी ली जाएगी जिसके लिए केन्द्र पर पुलिस बल मौजूद रहेंगे
- परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय ही सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षार्थियों के पास वैध प्रवेश पत्र, कलम, पेन्सिल आदि के अतिरिक्त कोई अनाधिकृत कागजात तथा उपकरण नहीं होना चाहिए
- सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश
- प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्थाएँ :-
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए राईटर की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
राईटर की सुविधा लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में क्षतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा में उनके बैठने की व्यवस्था भूतल पर किया
जाएगा।