[Team Insider] राज्य में लगातार चोरों का आतंक जारी है। हर दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही इस मामले में चंद्रपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जहां 8 चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।और उन चोरों के पास से कंप्यूटर , टैब सहित कई उपकरण बरामद किया।
टीम गठित कर चोरो का उद्भेदन
दरअसल चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलों नेहरू उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय में चोरी के मामला का पुलिस ने उद्भेदन किया है। जहां चोर पुलिस का सरदर्द बने हुए थे । वहीं एसपी द्वारा टीम गठित की गई । और उसके बाद इस मामले का उद्भेदन किया गया। चोरों ने विद्यालय में कंप्यूटर, टैब, सीसीटीवी जैसे उपकरण की चोरी की थी। जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
4 कांडों का उद्भेदन किया गया
बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि मामले में 4 कांडों का उद्भेदन किया गया है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था। जिसमें एक टैब का डिटेक्ट किया गया ।और उसके आधार और निशानदेही से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।