दलित संगठनों के भारत बंद के आह्वान के बीच बुधवार, 21 अगस्त को बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा हो रही है। चौथे चरण की इस परीक्षा की तिथि को बंद की सूचना के बाद भी नहीं बदला गया है। दूसरी ओर इस बंद के कारण पटना में कई स्कूलों ने बच्चों को छुट्टी दी है।
राजद ने दलित संगठनों के इस बंद को अपना समर्थन दिया है। दलित संगठनों की मांग है कि एससी एसटी में वर्गीकरण नहीं किया जाए। साथ ही एससी एसटी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डाला जाए। इसके अलावा कॉलेजियम सिस्टम बंद करने और निजी क्षेत्र के साथ न्यायपालिका में आरक्षण देने की भी मांग है। साथ ही संगठन देश में जातीय जनगणना भी चाहते हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने आरक्षण पर 1 अगस्त को बड़ा फैसला दिया था और राज्यों को अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति (SC-ST) के भीतर सब-कैटेगरी बनाने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने कहा था कि आरक्षण में उनको प्राथमिकता मिले, जिनको वाकई जरूरत है।