बिहार के सोनबरसा थाने में तैनात एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) के प्रभारी अरविंद कुमार दोहरे को शराब तस्करों और नशीली दवा कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा की गई।
इससे पहले, एएलटीएफ द्वारा जब्त शराब लदी स्कॉर्पियो को बदलने और थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ करने के मामले में, एसपी ने सोनबरसा के तत्कालीन थानाध्यक्ष मनीष कुमार को निलंबित कर दिया था। हैरानी की बात यह है कि थानाध्यक्ष मनीष कुमार के खिलाफ की गई कार्रवाई की शिकायतकर्ता एएलटीएफ प्रभारी अरविंद कुमार दोहरे ही थे, जबकि उनके खिलाफ कार्रवाई की शिकायतकर्ता तत्कालीन थानाध्यक्ष मनीष कुमार रहे।
पूरा मामला:
19 जून को, एएलटीएफ प्रभारी अरविंद कुमार दोहरे दो बाइक और दो प्लास्टिक के कैरेट में शराब लेकर थाने पहुंचे थे। थानाध्यक्ष ने आवेदन की मांग करने पर उन्होंने इसे टाल दिया। थानाध्यक्ष की शिकायत पर सदर एसडीपीओ-2 ने दोहरे से स्पष्टीकरण मांगा था। 20 जुलाई को दोहरे ने थाने में आवेदन दिया, लेकिन उसमें नशीली दवा या शराब का उल्लेख नहीं था। सदर एसडीपीओ-2 के निर्देश पर, तत्कालीन थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में लगे वाहन की जांच की। जांच में 102 बोतल शराब बरामद किया गया। जांच में सामने आया कि उक्त बोतल एएलटीएफ प्रभारी द्वारा छिपा कर रखी गई थी। एसडीपीओ सदर-2 की जांच में एएलटीएफ प्रभारी की करतूत पकड़े जाने के बाद उनकी रिपोर्ट पर एसपी ने एएलटीएफ प्रभारी को निलंबित कर दिया।