बिहार के सोनपुर में आज दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। गोला बाजार स्थित आइडीबीआई बैंक में आज दोपहर लगभग 1.30 बजे तीन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया और बैंक से लाखों रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों अपराधी एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक पहुंचे और हथियार लहराते हुए बैंक में घुस गए। उन्होंने बैंक कर्मचारियों को धमकाकर तिजोरी से नकदी लूटी और फिर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूट की रकम अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में 20 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूटी गई है। यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।