जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। इधर कांग्रेस (Congress) ने भी अपना चुनावी अभियान आज श्रीनगर शुरू कर दिया है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी और खरगे के आगमन का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जमीनी स्तर की तैयारियों के बारे में फीडबैक लेने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत शुरू की।
श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि उनका रिश्ता जम्मू-कश्मीर से है। इसलिए हमारी अपेक्षा है कि जम्मू-कश्मीर की जनता आने वाले चुनाव में जरूर हमारा साथ देगी लेकिन आपको पूरी ताकत लगानी पड़ेगी। भाजपा हमेशा तय करती है कि कहां से चुनाव शुरू करने हैं, किस ढ़ंग से लोगों को चुनकर लाना है और उनका सारा गुस्सा कांग्रेस के ऊपर है, दूसरी पार्टियों के ऊपर नहीं है क्योंकि दूसरी पार्टियां लड़ती ही नहीं हैं। अगर हम जम्मू-कश्मीर जीतते हैं तो पूरा हिंदुस्तान हमारा होगा।
लड़ने वाला एक ही बहादुर व्यक्ति है और वो हैं राहुल गांधी। इसलिए डरने वालों का साथ मत दीजिए। हम लोग, हमारी पार्टी आपके साथ है और साथ रहेगी। हमें केवल वोटों के लिए आपकी जरूरत नहीं है बल्कि हमें इस देश को बचाने के लिए आपका वोट चाहिए।
लोकसभा चुनाव में राजद को चार नहीं ‘तीन’ नए सांसद ही मिले
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप कार्यकर्ता नहीं, परिवार हैं। जैसे ही हमें पता चला कि चुनाव होने वाले हैं, हमने सबसे पहले यहां (जम्मू-कश्मीर) आने का फैसला किया। राहुल गांधी ने कहा कि हम हर राज्य के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जे का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण है।
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आत्मविश्वास से, निडरता के साथ किसी ने जम्मू-कश्मीर में काम किया है तो वो कांग्रेस का कार्यकर्ता है। मैं जानता हूं कि आप लोगों को क्या सहना पड़ता है। गठबंधन होगा लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखते हुए होगा। क्योंकि आपने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की रक्षा करने में और उसे आगे बढ़ाने में दिया है। देश की हालत आप जानते हैं।
Population Census : सितंबर से शुरू होगी भारत के आबादी की गिनती… मार्च 2026 में आयेगी रिपोर्ट !
बता दें कि जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। इनमें पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।