भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि आज पटना में मनाई गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनके आदम कद प्रतिमा पर फूल माला चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा सुबह-सुबह बिहार सरकार पर किये गये कई सवालों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया है।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद अपराध के चरम सीमा पर हैं। अगर वह अपराध को बढ़ावा नहीं दिए हैं तो मंदिर में भी जाकर कहें कि मैं अपराध को बढ़ावा नहीं दिया हूं। तेजस्वी यादव ने ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी बहुत सी बातें कही।
अगर वह कसम कहा कर कहें कि वह भ्रष्टाचारी नहीं हैं तो हम उनकी हर बात का जवाब देंगे। दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारी बहुत छोटी सी शर्त है, अगर वह नहीं मानते हैं तो उन्हें किसी को भी कुछ कहने का नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि वह खुद भी भ्रष्टाचारी हैं।