रांची: झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान झारखंड कांग्रेस के बड़े नेता और मंत्री भी मौजूद रहे। बता दें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने फूलों का गंलदस्ता भेंट कर सीएम का अभिवादन किया। वहीं इस मौके पर कांगेस के नये प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव , स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री इरफान अंसारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणव झा, झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित उपस्थित रहे।
वहीं हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नि व विधायक कल्पना सोरेन भी मौके पर मौजूद रहीं। इस मुलाकात के दौरान जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों, राज्य में चल रहे विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन और झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की गयी। वहीं इस बात को लेकर ऑफिस ऑफ चीफ मीनीस्टर की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट भी किया गया।