हजारीबाग: झारखंड भाजपा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री ने हजारीबाग में आयोजित प्रेस वार्ता पर कांग्रेस को JKNC के घोषणा पत्र को लेकर घेरा है। बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओ से पूछा कि स्पष्ट करें कि क्या वो इस विभाजनकारी सोच का समर्थन करते हैं? बता दें बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी और खड़गे को मेंशन कर कहा कि जम्मू-कश्मीर हमारे देश का सिरमौर है। वहां आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की सहयोगी दल ने JKNC जो घोषणापत्र जारी किया है, उससे देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा हो सकता है।
JKNC के चुनावी घोषणा पत्र में अनुच्छेद 370 और 35A को पुनः लागू करने के दावे से जम्मू-कश्मीर में फिर से अशांति के हालात पैदा हो सकते हैं। JKNC के सहयोगी दल होने के नाते कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल जी स्पष्ट करें कि क्या वो इस विभाजनकारी सोच का समर्थन करते हैं? आज हुए प्रेस कांफ्रेस में मरांडी ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि ये देश की सुरक्षा और अखंडता से जुड़ा मामला है इस प्रकार के घोषणा पत्र से क्या विभाजन और अलगाव की नीतियों को बल नहीं मिलेगा।
इस विषय पर खड़गे जी और राहुल जी को जनता के समक्ष आकर जवाब देना ही होगा। उन्हे बताना होगा कि नेशनल कांफ्रेंस की ये जो सारी मांगें है क्या वो इन मांगों से सहमत हैं। इसके अलावा उन्होने झारखंड के परिपेक्ष्य में कहा कि यहां की जो राजनितिक पार्टी है झारखंड मुक्ति मोर्चा की जो बड़ी सहयोगी पार्टी है। इन मुद्दों पर इनके झारखंड कांगेस के नेताओं के क्या विचार है उसे भी देश् और राज्य की जनता के आगे रखना चाहिए। इस प्रकार बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से जम्मू कश्मीर के घोषणा पत्र पर सवाल किया है। साथ ही उनके इस घोषणा पत्र को भारत की अखंडता के लिए खतरा बताया है।