गिरिडीह: रील्स को लेकर युवाओं में क्रेजीनेस किसी से छुपा नहीं है। सोशल मिडिया के आने से जो डिजिटल क्रांति हुई है इससे सबसे अधिक असर युवा वर्ग में ही देखने को मिल रहा। पर ये उपयोगिता कब दुरोपयोगिता में बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक गंभीर मामला गिरीडीह में हुआ जिसमें सेल्फी लेने के चक्कर में युवक का हाथ ही कट कर धड़ से अलग हो गया। जी हां ये घटना गिरीडीह से है जहां एक युवक को सेल्फी लेना बेहद महंगा पड़ गया। बीती रात युवक कोडरमा मधुपुर रेलखंड पर सेल्फी लेने व रील बनाने गया था जिसके दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका एक हाथ कट गया।
यह हादसा सलैया स्टेशन के पास की बताई जा रही है। इस घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा कि ट्रेन के पास युवक सेल्फी ले रहा था कि इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और युवक लापरवाही से ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक का हाथ कटकर अलग हो गया घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया इसके बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर किया गया। वही इस घटना के संबंध में बताया गया कि पचम्बा हरिजन टोला के रहने वाले गणेश दास शाम को सलैया स्टेशन गया था। इसी दौरान मधुपुर-कोडरमा लोकल ट्रेन के पास जाकर सेल्फी लेने लगा। यह युवक सेल्फी ले ही रहा था कि ट्रेन अचानक चल पड़ी। जिसके बाद युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका दाहिना हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया।