पटना : पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उससे सटे हावड़ा में छात्रों के ‘नबन्ना अभिजन’ मार्च के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा हुई। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की और बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया। इस बंद का असर सुबह से ही पूरे बंगाल में दिखने लगा। बंगाल सरकार द्वारा इस बंद को रोकने के लिए बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज और टीयर गैस छोड़े गये. इस पर जदयू नेता ने प्रतिक्रिया दी है।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। वहां अराजकता का माहौल है। हमें आश्चर्य होता है कि वहां की मुख्यमंत्री महिला हैं और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ अगर प्रदर्शन होता है तो वे लाठीचार्ज करवाती हैं। टीयर गैस छुड़वाती हैं। यह भी वो भूल गई हैं कि इसी के बल पर वह सत्ता में आई हैं। जो काम पहले सीपीएम के लोग करते थे वही काम अब वो करती हैं।
वहीं उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत तो देख लीजिए, जब हम लोगों ने उस समय कहा कि जाति जनगणना पूरे देश में करवाइए तो राहुल गांधी के मुंह पर टेप लग गया था। कांग्रेस सत्ता के लिए किसी से समझौता कर सकती है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि लगातार एनडीए मजबूत हो रहा है और आगे और भी मजबूत होगा।