कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में कई ऐसी कहानियां सामने आई हैं, जिसने जीतने वाले को बड़ा आर्थिक लाभ हुआ हुआ है। केबीसी के 16वें सीजन (KBC 16) में बिहार के एक ई-रिक्शा ड्राइवर भी इन्हीं में से एक हैं। ई-रिक्शा चलाने वाले पारसमणि मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। पारसमणि केबीसी 16 में पहुंचे और हॉट सीट पर बैठने के बाद 12.5 लाख रुपए भी जीते। हालांकि पारसमणि गेम को पूरा नहीं कर सके और बीच में ही 12.5 लाख रुपए पर क्विट कर दिया। क्विट करने वाला सवाल महात्मा गांधी से जुड़ा था।
अपने प्रोफेशन के बारे में पारसमणि ने बताया कि एक वक्त में उनकी मोबाइल की दुकान थी। लेकिन कोविड के कारण जब लॉकडाउन लगा, तो दुकान बंद हो गई। घर चलाना मुश्किल हो गया। तो उन्होंने ई-रिक्शा चलाने की शुरुआत की। केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ शुरू में तो पारसमणि घबराए हुए थे लेकिन बिगबी ने उनके साथ मजाकिया अंदाज में शो शुरू किया तो वे नॉर्मल हो गए।