नयी दिल्ली: 6456 करोड़ रुपए की लागत से केंद्रीय कैबिनेट द्वारा झारखंड ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ को कवर करने वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज रेलवे के तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दी है। बता दें इन रेल परियोजनाओं में जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल लाइन भी शामिल है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई।
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बता दें रेल मंत्रालय की इन तीन रेल परियोजनाओं में दो नयी रेल लाइनें हैं, जबकि तीसरी रेल परियोजनाओं में मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट शामिल है। बता दें ये रेल परियोजनाएं चार राज्यों को कवर करेंगी। इनमें झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सात जिले शामिल हैं। बताते चलें कि इन तीन रेल परियोजनाओं के अंतर्गत झारखंड और पश्चिम बंगाल की जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल लाइन है। इस 121 किलोमीटर रेल लाइन पर 2170 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं दूसरी ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सरडेगा-भालुमुंडा नयी रेल लाइन है जहां 37 किलोमीटर रेल लाइन पर 1360 करोड़ रुपए खर्च होंगे। तीसरी ओडिशा की बरगढ़ रोड-नावापाड़ा रोड नयी लाइन है जिसके 138 किलोमीटर रेल लाइन पर 2926 करोड़ रुपए खर्च होंगे