सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में एक हृदय विदारक घटना में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। मंगलवार की शाम पति से फोन पर हुए मामूली विवाद के बाद महिला ने घर में आग लगा दी और फिर तीनों बच्चों को लेकर तालाब में कूद गई। बुधवार की सुबह चारों के शव तालाब से बरामद हुए।
मृतकों की पहचान श्रीरामपुर गांव निवासी संजीव कुमार की 30 वर्षीय पत्नी मंजू देवी, 6 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार, चार वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार तथा 2 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।
मंगलवार की शाम पति-पत्नी के बीच फोन पर विवाद हुआ। जिसके बाद महिला ने गुस्से में घर में आग लगा दी और तीनों बच्चों को लेकर तालाब में कूद गई। बुधवार की सुबह चारों के शव तालाब से बरामद हुए। ग्रामीणों ने समय रहते घर में लगे गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर बड़ा हादसा टाला।
पुलिस जांच:
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल व पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटनास्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत की।
अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर में शामिल होगा गया का डोभी, 1670 एकड़ में बनेगा स्मार्ट औद्योगिक पार्क
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का पति लुधियाना में सिलाई का काम करता था और दोनों के बीच अक्सर छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने घर में लगे गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर बड़ा हादसा टाल दिया।
सवाल उठ रहे हैं:
- आखिर क्या वजह रही कि महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया?
- क्या मानसिक तनाव या किसी अन्य कारण से उसने ऐसा किया?
- क्या प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम उठा रहा है?