पटना: कोलकाता रेप कांड और उसपर चल रहे बवाल को लेकर ममता बनर्जी का वो भाषण जिसमें उन्होंने टीएमसी के छात्र रैली के मंच से खुले आम भारत के सात राज्यों में अराजकता फैलाने की धमकी दी थी इसपर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने ममता बनर्जी की तुलना कुर तानाशाह किम जोन से कर दी। वहीं उन्होने राजद के नेता लालू यादव तेजस्वी यादव व विपक्ष को घेरते हुए मीडिया मित्रों से कहा कि बिहार के नेता लालू यादव हो तेजस्वी यादव हो कांग्रेस नेता राहुल गांधी हो उन्हें बंगाल में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार नहीं दिखता है।
यह लोग ममता बनर्जी के साथ दिखाते हैं यह टुकड़े-टुकड़े के गैंग वाले नेता बलात्कारियों के साथ हैं। और बंगाल में ममता बनर्जी हार चुकी है अपनी लोकप्रियता को खो चुकी हैं। इसलिए वह असंवैधानिक बात बोल रही हैं। ममता संघीय ढांचा तोड़ने की बात करती है क्योंकी वो अपनी लोकप्रियता हार चुकी है। राहुल गांधी के नेता देश को बांग्लादेश बनाने की धमकी देते है और अब ममता बनर्जी सात राज्यों में आग लगाने की बात करती है। गिरिराज ने बंगाल की अराजकता और आरोपियों की पकड़ में देरी को लेकर सरकार पर सवाल उठाए है।