मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास मंत्री अशोक चौधरी ने भूमिहार जाति को जमकर कोसा है। मंत्री ने कहा-मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं। जब लोकसभा चुनाव हुआ तो इस जाति के लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़ कर भाग गये। दरअसल,कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी जहानाबाद में जेडीयू के कार्यालय का उद्घाटन करने गये थे। कार्यक्रम कार्यालय के उद्घाटन का था और मंत्री ने भूमिहारों को कोसना शुरू कर दिया। अशोक चौधरी ने मंच से कहना शुरू किया- क्या नीतीश कुमार ने भूमिहारों के लिए काम नहीं किया है। फिर भूमिहारों ने क्यों लोकसभा चुनाव में नीतीश को वोट नहीं दिया।
अशोक चौधरी ने कहा- “नीतीश कुमार जब अति पिछड़ा को उम्मीदवार बनाते हैं तो भूमिहार लोग भाग जाते हैं। क्यों नहीं दीजियेगा वोट, काम तो आपके यहां भी नीतीश कुमार ने किया है। लोकसभा चुनाव में एक-दो नेताओं को छोड़ कर मैंने किसी भूमिहार को नहीं देखा कि वह जेडीयू के लिए वोट मांग रहा है। हम लोग जब दरवाजे-दरवाजे घूमते थे तो भूमिहार कहते थे कि जेडीयू के उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे। ”
Insider Live की खबर पर मुहर, अमृत लाल मीणा का बिहार का मुख्य सचिव बनना तय
बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जदयू पार्टी के कार्यकर्तायो की बैठक में शामिल होने जहानाबाद आए, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए विवादास्पद बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कहा कि कुछ लोग जात-पात की राजनीति करते हैं। एक समाज के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर अति पिछड़ा का कोई नेता आपसे वोट मांगने जाता है तो उन्हें अपने समाज का हवाला देते हुए उसे जाति का हवाला देकर दरकिनार किया जाता है। वहीं उसी समाज का नेता कई बार चुनाव हारता है फिर भी लोग उसी के पक्ष में सभी समुदाय के लोग वोट देने काम करते है।