रेल प्रशासन ने दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए पटना जंक्शन व दानापुर हो कर चलने वाली पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनों की तिथियों में विस्तार करने का फैसला किया गया है। ये ट्रेनें अब जनवरी 2025 तक तय तिथियों में पूर्व की तरह चलेंगी। विस्तार तिथियों में यात्री अगले सप्ताह से रिजर्वेशन भी करा सकेंगे। कुछ ट्रेनों का रिजर्वेशन शुरू भी कर दिया गया है।
रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक 09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस अब 29 दिसंबर तक चलेंगी. यह ट्रेन सप्ताह में रविवार को चलती है। इसी तरह 09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन सितंबर से 31 दिसंबर तक चलेंगी। इसी तरह गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर, गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी।
गाड़ी सं. 09405 साबरमती-पटना स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी। गाड़ी सं. 09406 पटना-साबरमती स्पेशल अब 02 जनवरी 25 तक प्रत्येक गुरुवार को चलायी जायेगी। गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल अब 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलायी जायेगी। गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल अब 27 दिसंबर 24 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी।