आरक्षण और जातीय जनगणना की मांग को लेकर आरजेडी आज बिहार के 38 जिलों में धरना देगी। वहीं पटना में राजद कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मौजूद रहेंगे। तेजस्वी यदव ने एक्स पर लिखा है कि ‘देश भर में जातिगत जनगणना एवं हमारी सरकार द्वारा बढ़ाए गए 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने की माँग को लेकर संविधान व आरक्षण विरोधी एनडीए सरकार के विरुद्ध आज राजद का पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन होगा।’
तेजस्वी यादव पटना में राजद कार्यालय के बाहर धरने का नेतृत्व करेंगे. राजद कार्यालय के बाहर टेंट पंडाल लगाकर धरना का तैयारी जारी है। तेजस्वी राजद कार्यालय के बाहर बैठकर धरना का नेतृत्व करेंगे तो वहीं पटना सहित बिहार के अन्य राज्यों में भी राजद का धरना प्रदर्शन होगा। तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो किसी भी कीमत पर अपनी मांगों को केंद्र सरकार से पूरा करवा के रहेंगे।
BREAKING : केसी त्यागी ने JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए आरक्षण के सवाल पर कहा, हमारी सरकार ने ओबीसी, एससी और एसटी के लिए 65% आरक्षण दिया था, हमने इसे अनुसूची 9 के तहत शामिल करने का उल्लेख किया था। लेकिन इसे अनुसूची 9 में नहीं डाला गया। मामला अभी विचाराधीन है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार को वरिष्ठ सहयोगियों, सभी प्रमंडल प्रभारियों और महासचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी पर मंथन किया गया। बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि धरना को सफल बनाना है।