पश्चिम चंपारण के ठकराहा प्रखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षक राजकुमार का अहंकार उनके लिए महंगा पड़ गया है। उन्होंने अपनी कार पर ‘बीपीएससी शिक्षक, प्रखंड संसाधन केंद्र ठकराहा’ का बोर्ड लगा लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आदेश पर स्थापना के डीपीओ योगेश कुमार ने शिक्षक राजकुमार को निलंबित किया है। निलंबन के आदेश में कहा गया है कि शिक्षक राजकुमार ने मोटर वाहन अधिनियम के साथ-साथ बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 का भी उल्लंघन किया है।
क्या है पूरा मामला?
शिक्षक राजकुमार ने अपनी कार पर बीपीएससी शिक्षक का बोर्ड लगाकर अपनी पदवी का प्रदर्शन करना चाहा था। हालांकि, उनकी यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया। विभागीय जांच में पाया गया कि शिक्षक ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार का अनुमति पत्र नहीं लिया था और उन्होंने सरकारी वाहन पर निजी उपयोग के लिए बोर्ड लगाया था।
क्यों हुई निलंबन की कार्रवाई?
शिक्षक राजकुमार के इस कृत्य से अन्य शिक्षकों में भी गलत संदेश जाता है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को अपने पद का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।
शिक्षक का मुख्यालय निर्धारित:
निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक राजकुमार का मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र बैरिया निर्धारित किया गया है। उन्हें इस दौरान अपने विभागीय कार्यों में शामिल रहना होगा। इस मामले में विभाग का रुख काफी सख्त रहा है। विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगा।