भागलपुर सांसद अजय मंडल अफ़ीम का खेती करते थे, बिजली का तार चोरी करके बेच देते थे, रात में रेल पटरी के पास पड़ा लोहा चोरी करके बेचते थे, देसी शराब बनाते थे, अब ट्रक पासिंग करवाते हैं, वसूली करते हैं… जी हां यह बयान हमारे नहीं बल्कि जदयू के विधायक गोपाल मंडल के हैं। आजकल नीतीश कुमार के दो नेता आपस में एक दूसरे की पोल पट्टी खोल रहे हैं। जदयू विधायक गोपाल मंडल और जदयू के सांसद अजय मंडल के बीच जुबानी जंग जारी है।
अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए गोपाल मंडल ने भागलपुर के जदयू के सांसद अजय मंडल को आड़े हाथों ले लिया। उनपर कई गम्भीर आरोप लगाए। साथ ही कहा कि झारखंड का शराब वही पीते होंगे। उनका खानदान गलत काम मे लगा रहता है। बिहार में शराबबंदी है और हम विधानसभा में शपथ भी लिए थे न पियेंगे न पीने देंगे। इतना ही नहीं जदयू विधायक ने यहां तक कह दिया कि भागलपुर में जितना काम चल रहा है, अजय मंडल सबपर जाँच बैठा देता है और वूसली करता है। धमकी देकर पैसा मांगता है। एक बार इंजीनियर से पैसा मांगा था। इसका धंधा ही पैसा मांगना है।
कार पर बीपीएससी शिक्षक का बोर्ड लगाना पड़ा महंगा, नजर पड़ी तो शिक्षा विभाग ने कर दिया निलंबित
इस बात पर भड़के थे विधायक
दरअसल गोपाल मंडल इस बात पर भड़के हैं कि सांसद अजय मंडल ने गोपाल मंडल के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि गोपाल मंडल दिल के बुरे नहीं हैं, बस जब थोडा सा झारखण्ड का पानी पी लेते हैं तो उनके मुंह से कुछ – कुछ निकलने लगता है। इसलिए मैं उनके किसी भी बात का बुरा नहीं मानता। दरअसल, गोपाल मंडल ने एक बैठक में अपने सांसद को काला नाग कहा था। गोपाल के इसी बयान पर अजय मंडल ने यह बयान दिया था कि गोपाल मंडल दिल के बुरे नहीं हैं यह सब सिर्फ झारखण्ड के पानी का असर है। फिलहाल दोनों तरफ से जुबानी जंग जारी है।