रांची: JSSC द्वारा आयोजित उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में अभ्यर्थियों की मौत को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा रविवार को आक्रोश मार्च का आह्वान किया गया है। इस मार्च में भाजयुमों के युवाओं द्वारा सिपाही बहाली दौड़ में कुव्यवस्था व अनदेखी में हुई छात्रों की मौत को लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ मार्च किया जाएगा। आज शाम पांच बजे के बाद युवा ज़िला स्कूल में एकजुट होकर शहीद चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च करेंगे।
इस मामले को लेकर युवा मोर्चा के शशांक राज से इंसाइडर लाईव की हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार उत्पाद विभाग में भर्ती के नाम पर उत्पात मचा रखी है। अब तक लगभग दर्जन भर मौत की जिम्मेदार हेमंत सरकार ये कैसी नौकरी बांंट रही है। उन छात्रों का क्या दोष जो इस कुव्यवस्था का शिकार बन गए। अपने सपनों को लेकर दौड़ रहे अभ्यर्थियों के हिस्से मौत आ रही। हम इसका कड़ा विरोध करते है इसके लिए 1 सितंम्बर 2024 रविवार को आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया है। युवा विरोधी सरकार का पुतला दहन भी होगा। बताते चलें कि JSSC द्वारा आयोजित उत्पाद सिपाही भर्ती की की दौड में अब तक आधे दर्जन से अधिक छात्रों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है वहीं भारतीय युवा मोर्चा ने भी हेमंत सरकार के खिलाफ मार्च व पुतला दहन का आह्वान किया है।