पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद जेडीयू नेता केसी त्यागी (JDU Leader KC Tyagi) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी पार्टी के साथ हूं। मैं पार्टी का राजनीतिक सलाहकार हूं। मेरी नीतीश कुमार के प्रति राजनीतिक प्रतिबद्धता है। मैं न तो परेशान हूं, न निराश हूं। मैं खुश हूं। मैंने पार्टी के प्रवक्ता पद का इस्तीफा दिया है, पार्टी का नहीं।
मैंने कल नीतीश कुमार को लिखा, उन्होंने मुझे फोन किया और मुझसे पार्टी के सलाहकार के रूप में बने रहने का आग्रह किया। केसी त्यागी ने कहा कि वह नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ेंगे। नीतीश समाजवादी हैं। त्यागी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह जदयू में सलाहकार के तौर पर बने रहेंगे। नीतीश कुमार को जब भी जरूरत होगी वह मुझे बुला सकते हैं। उनसे मेरा संबंध काफी पहले का है। उनके प्रति सम्मान रहा है और रहेगा।
गौरतलब है कि जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जद(यू) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि त्यागी ने निजी कारणों से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है।